बाड़मेर ब्युरो
स्कुल शिक्षा परिवार बाड़मेर में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम 4 फरवरी 2018 को आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में रखा गया हे।जिसमे जिले के 250 से अधिक निजी विद्यालय भाग लेंगे ,अनिल शर्मा प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार यह समारोह कार्यक्रम रखा गया है,जिसमे हर एक निजी विद्यालय से 5 विद्यार्थी जो विद्यालय में उत्कर्ष कार्य , शिक्षा,अनुसाशन, खेल-कूद व् हर प्रकार की गतिविधि में अग्रसर हो एवं 2 अध्यापक को जिला स्तर पर जिला कलेक्टर व् सासंद ,विधायक गण, जनप्रतिनिधि व् भामाशाह के द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र,डॉक्यूमेंट फाइल व् स्कूल सञ्चालन को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया जायेगा।इस समारोह को लेकर जिले विभिन्न ब्लॉकों से ssp ब्लॉक प्रभारी बेनर तले डोर टू डोर हर निजी विद्यालय को जोड़ने की कोशिश कर रहे है।
यह जानकारी सिणधरी स्कुल शिक्षा परिवार ब्लॉक प्रभारी दुर्गा राम पंवार ने दी।
गोविन्द बोस की रिपोर्ट