सतलोक एक्सप्रेस न्यूज़, बेतूल
21 दिसंबर 2016
21 दिसंबर 2016
संत रामपाल जी महाराज के आगे सभी संत ज्ञान में पड़े बोने
मध्य प्रदेश के जिला बैतूल की तहसील मुलताई में संत रामपाल जी महाराज के हजारों समर्थकों ने अपने गुरुदेव का सत्संग सुना एवं सत्संग में बड़ी भारी संख्या में आम जनमानस भी उमड़ा उन लोगों ने संत रामपाल जी महाराज के सत्संग को सुना, उनकी शिक्षाओं को, उनके आदेशों का क्रियान्वन होते देखा।
जिसमें उन्होंने विवेचन किया कि किस प्रकार से संत रामपालजी महाराज समाज में व्याप्त बुराइयों, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा, जाति बंधन, धर्म बंधन, भाषा बंधन आदि विकारों को त्याग करवाकर निश्छल एवं निर्मल मानव का निर्माण कर रहे हैं ऐसे संत की तो भूरी-भूरी प्रशंसा करनी चाहिए।
![]() |
सतलोक एक्सप्रेस न्यूज़ |