ND-ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल बाद लगातार दो टेस्ट में जीत
मोहाली. इंडियन टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया है। टेस्ट टीम में वापसी करने वाले विकेट कीपर बैट्समैन पार्थिव पटेल ने 8 साल बाद फिफ्टी लगाई। टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 103 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में बैटिंग करने उतरे इंडियन बैट्समैन ने दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इससे पहले इंडियन बॉलर्स ने इंग्लैंड की टीम को 236 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से दूसरी इनिंग में अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल बाद लगातार दो टेस्ट में जीत हासिल करने वाले कोहली 5वें कप्तान बन गए हैं।