नोटबंदी के बाद BJP को मिली बड़ी जीत, क्या बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हाल में देशभर में हुए उपचुनाव और स्थानीय निकाय के चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोग देश में विकास चाहते हैं और अब वे भ्रष्टाचार और कुशासन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने गुजरात के सीएम विजय रूपानी और बीजेपी काडर को शानदार जीत के लिए बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने इस संबंध में कुछ ट्वीट किए। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में विभिन्न चुनावों के नतीजे आए हैं, जिनमें संसदीय, विधानसभा और स्थानीय निकायों के चुनाव भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'चाहे पूर्वोत्तर हो, पश्चिम बंगाल हो, मध्य प्रदेश हो, महाराष्ट्र हो, गुजरात हो...बीजेपी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं।'
अगले ट्वीट में पीएम ने कहा कि देशभर में आए ये नतीजे बताते हैं कि लोग विकास चाहते हैं। मोदी ने लिखा, 'ये नतीजे बताते हैं कि लोग देश का चहुंमुखी विकास चाहते हैं। वे भ्रष्टाचार और कुशासन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
बता दें कि बीजेपी ने असम और मध्य प्रदेश में एक-एक लोकसभा सीट जीतने के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में भी कई सीटें जीती हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में हुए स्थानीय निकायों में उपचुनाव में भी पार्टी को भारी जीत हासिल हुई है।
Like My Facebook Page ....