Subscribers Live Count

जो बनना चाहते है IAS - IPS - IRS, उन्हे मैं दूंगी विशेष निशुल्क: क्लॉस महीने मे दो बार : प्रीता हरित IRS

दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए, बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है !!


जो बनना चाहते है IAS - IPS - IRS,  उन्हे मैं दूंगी विशेष निशुल्क: क्लॉस महीने मे दो बार... पोस्ट पढ़ते ही SHARE करें...

पूरे देश के बहुजन समाज के युवाओं के लिये

बहुजन समाज के युवा चपरासी/क्लर्क या सिपाही की नौकरी के ख्वाब देखना छोड़ IAS- IPS - IRS- IFS बने...

मैं प्रीता हरित IRS  दिल से चाहती हूं कि देश के बहुजन समाज के  युवा छोटा काम और छोटी सोच का त्याग कर कडी़ मेहनत कर सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर, चयनित हो देश के नौकरशाह बने!

मैंने 21 साल की उम्र मे ही पहले प्रयास मे सिविल सेवा की परीक्षा पास की और जनरल लिस्ट मे मेरा नाम आया, कुल मिलाकर तीन बार सिविल सेवा पास की, तीन बार IPS की नौकरी छोडी, और IRS बनी रही, इसके अलावा 8 उच्च नौकरिया और छोडी. कुल मिलाकर 11 बार क्वालिफॉई किया, 10 नौकरिया छोडी़...मैं कर सकती हूं, तो आप क्यों नही, मैं बेहद गरीब घर से थी!

बचपन से ही अंग्रेजी अपनाएं, देश दुनिया, शासन, प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति, इतिहास, भूगोल की जानकारी रखे, NCRT की किताबो को पढे़, अखबार पढे़, न्यूज सुने, 8वीं कक्षा से ही, सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू करें!

इस हेतू मैं, प्रीता हरित IRS सिविल सेवा मे जाने के इच्छुक युवाओं को विशेष क्लॉस दूंगी. जो हर महीने मे दो बार देश की राजधानी दिल्ली मे होगी!

इच्छुक युवा शामिल होने के लिये अपना नाम, मोबाईल नम्बर, जिला, और शिक्षा 9015631082 पर SMS करें, फिर आपको SMS द्वारा ही, क्लॉस की तारीख, समय व स्थान की सूचना दी जायेगी!

मैं कर रही हूं भरसक प्रयास बहुजन समाज के उत्थान के लिये!

इस मुहिम से जुडे़, और इस संदेश को बहुजन समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाये!

प्रीता हरित IRS
इनकम टैक्स कमिशनर
राष्ट्रीय अध्यक्ष
बहुजन सम्यक संगठन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !