अभी-अभी: आतंकियों ने BSF कैंप उड़ाया, देश को बड़ा नुकसान
Live India 29 Nov. 2016 09:40
JAMMU: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों ने सेना पर हमला किया। हमले में सेना के एक अधिकारी और एक जवान के घायल होने की खबर है। नगरोटा में सेना की अहम यूनिट है और यह हाइवे के नजदीक भी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों से मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने नगरोटा में स्कूल भी बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर पहले ग्रेनेड से हमला बोला। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी गई।
मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला किया। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 2 से 3 आतंकियों के शामिल होने की आशंका है। सैन्य बलों की तरफ से भी आतंकी हमले पर जवाबी कार्रवाई जारी है। अधिकारियों के मुताबिक घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैै।
बीएसएफ के पट्रोलिंग टीम पर भी फायरिंग
नगरोटा में आतंकी हमले के अलावा बीएसएफ के पट्रोलिंग टीम पर भी फायरिंग की खबर है। बीएसएफ के मुताबिक चमलियाल और सांबा इलाके में संदिग्ध गतिविधियां नोटिस की गईं।
इसके बाद बीएसएफ ने इलाके को घेर लिया। बीएसएफ की तरफ से चुनौती मिलने के बाद एक पंप हाउस में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। घुसपैठ की इस कोशिश में एक बीएसएफ जवान के घायल होने की खबर है। बीएसएफ ने भी आतंंकियों की फायरिंग का जवाब दिया है। जब पीसीआर मौके पर बुलाई तो पुलिस ने भी उसकी कोई सहायता नहीं की और कहा कि लॉक लगा है तो वाे उन्हें घर में एंटर नहीं करवा सकते।