अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो जरूर करे अप्लाई
नई दिल्ली। अगर आपने बी.ई., बी.टेक की परीक्षा पास की है, तो यह खबर आपको सुकून देने वाली है। ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने शादनगर एवं जोधपुर मेें वैकेंसी निकाली है। अगर आप इस पद के लिए इच्छुक और योग्य है तो 16 दिसंबर 2016 तक अावेदन करस सकते है।
कुल- 14 पद
पोस्ट - जूनियर रिसर्च फेलो (JRF)
आयु - 28 साल
पे स्केल- 25,000 रुपए
चयन प्रक्रिया - इंटरव्यू के आधार पर।
शैणक्षिक योग्यता - बी.ई., बी.टेक.,एम.एससी., एम.ई., एम.टेक. + NET, GATE का स्कोर कार्ड अथवा इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
अंतिम तिथि - 16 दिसंबर 2016