बदले नियम, हाजी अली दरगाह में प्रवेश हुईं महिलाएं
मुंबई के हाजी अली दरगाह के लिए मंगलावर का दिन ऐतिहासिक हो गया है। लंबी कानूनी कार्रवाई के बाद आखिरकार हाजी अली दरगाह में आज महिलाओं ने प्रवेश किया। 80 महिलाओं ने हाजी अली दरगाह की मुख्य मजार में प्रवेश किया और वहां चादर भी चढ़ाई।
2 साल पहले भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन (बीएमएमए) ने दरगाह के मुख्य हिस्से में महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को चुनौती दी थी। 24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दरगाह में पुरुषों की ही तरह महिलाओं को भी प्रवेश करने की अनुमति देने का फैसला सुनाए जाने के बाद, हाजी अली दरगाह ट्रस्ट ने अदालती फैसले को मानने की घोषणा की। इस बदलाव को लागू करने के लिए ट्रस्ट ने अदालत से 4 हफ्ते का समय मांगा था, ताकि वह दरगाह में जरूरी प्रबंध कर सके। मालूम हो कि दरगाह के जिस हिस्से में मजार है, वहां महिलाओं के जाने पर पाबंदी थी।