Subscribers Live Count

जानिए क्या है कीमत एचटीसी 11 प्लस स्मार्टफोन की



 एचटीसी U11+ में Edge Sense तकनीक का अपग्रेड किया गया है।

काफी समय से एचटीसी U11+ को लेकर चर्चाएं जारी थीं कि कंपनी U11 का अपग्रेड वर्जन करने वाली है। वहीं आज कंपनी ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए नया एचटीसी U11+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। किंतु इसे U11 का अपग्रेड वर्जन नहीं कहा जा सकता, बल्कि इसमें कई खास फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। एचटीसी U11+ स्मार्टफोन एशिया और यूरोप के बाजारों में उपलब्ध होगा। किंतु कंपनी ने इसके यूएस लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है। यूके में एचटीसी U11+ की कीमत £699 यानि लगभग 60,000 रुपए है, जबकि यूरोप में यह £799 यानि लगभग 60,200 रुपए में उपलब्ध होगा।

एचटीसी U11+ के डिजाइन की बात करें तो यह ध्यान देने योग्य है कि एचटीसी U11+ हर तरफ बहुत पतले बेजल्स के साथ एक बड़ा डिसप्ले दिया गया है। एचटीसी U11 की तुलना में, इस स्मार्टफोन में डिसप्ले पर होम बटन नहीं है। कंट्रोल के लिए HTC U11+ में स्क्रीन पर बटन दिए गए हैं। एचटीसी U11+ सेरामिक ब्लैक, अमेजिंगग सिल्वर, और Translucent ब्लैक कलर विकल्प के साथ उपलब्ध होगा।

एचटीसी U11+ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Please subscribe our YouTube channel

Thanks

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !