Subscribers Live Count

अखाड़ा परिषद् बनाम तत्वज्ञान

          कितनी दुख कि बात है हमारे देश मे संत असंत का निर्णय वो करते है जो खुद अज्ञानी और असंत है ।हम पुछते है #संत_रामपाल_जी महाराज को किस अधार पर अखाडा परिषद् ने असंत मान्य किया है और इनको ये अधिकार किसने दिया?


        👇👇अखाडा परिषद् का कलंकित इतिहास👇👇
           शुरूआत मे ही हर कुंभ मे हिन्दु संन्यासी सम्प्रदाय के 13 अखाडो के बीच मार काट होती आ रही है । और इसका विभत्स रूप तब सामने आया सन् 1954 मे जब वैष्णव और शैव अखाडो मे साही स्नान को लेकर मार काट कत्ले आम हो गइ,  उस विनाशकारी लडाइ मे 5000 हजार तो ये अखाडो के सन्यासी कट के मरे और ना जाने कितने वो श्रद्धालु भी मारे गए जो परमात्मा कि चाह मे इन राक्षसो के कुंभ मे आये थे ।
           तब जा कर 1954 मे सभी अखाडो ने इन राक्षसो कि कत्लेआम रोकने के लिए एक संगठन का निर्माण किया जो अखील भारतीय अखाडा परिषद् कहलाता है।और इतना नही थमा उसके बाद 2004 मे मतभेद कि वजह से आखाडा परिषद से जुना अखाडा सहित 4 अखाडे अलग हो गए और तब से अभी तक विधीवत उस अखाडे मे अध्यक्ष का चुनाव नही हो पाया है । अखाडा परिषद् दो गुटो में बंटा पड़ा है कभी भी नरसहांर हो सकता है क्योकि उन अखाडो मे वही महान आत्माये जिन्होने प्रथम स्नान के लिए इसानीयत का गला घोटा था ।
             अब सभ्य समाज ये बताए क्या एसे दैत्य प्रकृती के अखाडा वाले संत,  साधु. हो सकते है नही बिलकुल नही ये तो राक्षस है और एसे राक्षसो के समुहो को अधीकार नही कि किसी को  संत असंत घोषित करे और अगर इन्होने कर भी दिया है तो आए अध्यात्मिक चर्चा मे international Chanel पर: इनको इनके सभी पाखंडो प्रती उत्तर मे प्रमाणित उत्तर दिया जाएगा. ::और आखीर मे  इनका अखाडा हि उखड जाएगा

काटे शिश नही दिल करूणा ये जग मे साधु कहावे है.....
 परमात्मा कि ये वाणी आज सत्य ठहरी है जो नालायक मार काट कर के अखाडा परिषद बना बैठे है उनपर ये ससांर विश्वास कर रही है और जो परमात्मा कि सतभक्ति बताता है उन्हे इन्ही अज्ञानीयो द्वारा असंत ठहराया जाता है वाह रे ससांर

लेकिन एसा कर के इन्होने न्युक्लीयर अटैक करवा लिया है खुद पर मालीक का ज्ञान,  साप नही जो डसेगा,  शेर नही जो दहाडे गा,  वो न्युक्लियर बम जैसा है जहा भी गिरेगा अपने विरोधी अज्ञान को पुरा साफ करदेगा !
#ज्ञान_का_अखाडा से अब इन परिषद् वालो कि टक्कर है पहले खुद के भक्ति विधी को शास्त्रोचित सिध्द करे बताये
◈नागा अखाडा किस वेद के प्रमाण से नगा रहता है ये जानवरो वाले कार्य किस वेद गीता मे उल्लेखित है ?

◈जीन मत्रो का जाप किया जाता है उनको जाप करने का प्रमाण किस प्रमाणित ग्रंथ मे है ?

◈वेदो के. अनुसार पुर्ण परमात्मा कौन है?

          हमारे दो प्रश्न से आपका अखाडा उखड जायेगे कही बास कि एक बम्बु भी नजर नही आएगी सारे ड्रामे बंद हो जाएंगे  जनता लताडे गी कही मुंह दिखाना भी मुश्किल हो जाएगा ।

           आओ चर्चा पर अगर आप कि भक्ति विधी असत्य प्रमाणित हुइ तो पुरे अखाडा परिषद् को  आना होगा संत रामपालजी महाराज जी के शरण में ।
सत साहेब जी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !