Subscribers Live Count

जैसे ही हिसार कोर्ट से खबर मिली की सन्त रामपाल जी "बाइज्जत" बरी हो गए है, मीडिया ऐसे भाग गई जैसे रामदेव सलवार पहन कर भागा था

अपने आप को बड़े-बड़े एंकर कहलाने वालो के गले से थूक और कलम के शूरमाओं की कलम से स्याही ऐसे सूख गई, जैसे लम्बा सूखा पड़ने पर धरती का गला सूख जाता है, उस समय एक भी चैनेल ने ये नही कहा की जिन नकली/पाखण्डी सन्तों की वजह से आज दुनिया शर्मसार हो रही है, उस दौर में एकमात्र सच्चे सन्त रामपाल जी महाराज भी आज धरती पर विराजमान है, जिन्होंने सरकार, पुलिस और इस बिकाऊ मीडिया के मुँह पर ऐसा जोरदार तमाचा मारा है की, इनको ये नही पता चल रहा की ये कैसे हो गया, शर्म आती है इन नकली ऐंकरो और पत्रकारो को देखकर, क्या सिखाया है इनके माँ बापो ने, क्या यही संस्कार दिए है उन्होंने, की बेटा जूठ पर जूठ पेलते रहना, पर TRP मत गिरने देना, जमीर बेशक गिर जाये और जंहा सच दिखाने या उसे लोगो के सामने लाने की बात आये, तो बुझदिलो की तरह निकल जाना या उस सच पर ही सवाल उठा देना।

   याद है हमे नवम्बर 2014, जब आप लोगो ने सरकार और पुलिस के साथ षडयंत्र रचकर कैसे सच का सरेआम बलात्कार किया था, वो भी पूरे 30 दिन, उस सडयंत्र की आड़ में आप लोगो के फेसबुक, ट्विट्टर की दीवारे तुम्हारे ही जूठ से सनी पड़ी थी, ऐसी-ऐसी भाषा इन नकली कलम के धुरन्धरो ने प्रयोग की थी हमारे गुरु जी के लिए, जिसका जिक्र भी नही किया जा सकता, हम ही जानते है उस समय समाज में कैसे दिन कटे है हमारे, एक खास दोस्त को भी हमारी सच्चाई समझाने में सारा दिन लग जाता था, पर तुम्हारे घटिया और बेबुनियाद प्रचार ने सबकी बुद्धि खत्म कर दी थी, वो तो शुक्र हो मेरे गुरुदेव का जो हमे पहले से ही ज्ञान के प्रमाणो से मजबूत बना दिया, नही तो आप जैसे दलालो ने तो बहुत हिलाने की कोशिश की थी, बार-बार आप लोगो का घटिया प्रचार देखकर हर कोई बोल देता था, श्याम लाल क्यों पढ लिख कर पागलो वाली बाते कर रहा है, पर हमे भरोसा था हमारे परमात्मा पर और हमारे धर्म के पवित्र सद्ग्रन्थो पर, गीता अध्याय 15 के श्लोक नम्बर 1 पर जिसने तत्वदर्शी सन्त की पहचान तुम लोगो के जूठ फ़ैलाने से पहले ही बता दी थी, की ये जूठे नही हो सकते और आज जब सच्चाई न्यायालय ने भी दिखा दी तो उस समय 30 दिन बकवास करने वाले न्यूज़ चैनेल आज 03 मिनट भी सच्चाई दिखाने का साहस नही दिखा पाए,
पूरा दिन इतनी गप्पे हांक कर कैसे नजरे मिला लेते हो भाई अपने बच्चो, बीवियो ओर परिवार वालो से, TRP के चककर में इतना भी मत गिर जाना भाई की परमात्मा की दरगाह में कभी आवाज ही ना निकले एंकर साहब की😷😷

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !