Subscribers Live Count

बाड़मेर मंडापुरा चौराहे को करवाया सही तथा ओवरलोड वाहनों का काटा चालान

        पचपदरा से बाड़मेर की और जाने वाले हाइवे पर जो मोड़ था उसे हटवाने के लिए ग्रामीणों ने बालोतरा SDM को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया की इस मोड़ में दुर्घटना होने की आशंका रहती है। बालोतरा SDM ने तुरंत हाइवे न. NH 15 का दौरा कर मोड़ को सीधा करवाया तथा गढ़ो को रेत से भरवाकर तुरंत प्रभाव से हाइवे के मोड़ को सही किया गया। मोड़ को सही करवाते वक्त बालोतरा SDM  ने वह से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों रुकवाया। 


           बालोतरा से आ रही बस जो की साजियाली क्यार को जाती है जिसमे क्षमता से ज्यादा सवारी भरी हुई थी जिसे रुकवाकर मौके पर परिवहन विभाग को बुला कर चलन बनवाया गया। जिसमे करीबन 125-130 सवारी थी।

ये चौराहा एक तरह से मोट को न्योता देता है इसे मौके पर जाकर तुरंत सही करवाया - प्रभातीलाल जाट , SDM बालोतरा 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !