Subscribers Live Count

ब्राह्मण का राज उनके ज्ञान पर नहीं तुम्हारे अज्ञान पर टिका है


ब्राह्मण तुमसे पेड़ पुजवा सकता है,
पत्थर पुजवा सकता है, धरती, आकाश, जल, अग्नि, वायु, देहरी (चौखट), तस्वीर, लोहा, ईंट, पशु, पक्षी या जो कुछ भी उसे दिखाई दिया।
यहाँ तक की लिंग, योनि तक को उसने तुमसे खुले आम पुजवा दिया।

और ये सब एक अनपढ़ ब्राह्मण ने आपके पढ़े लिखे IAS, IPS, वक़ील, मजिस्ट्रेट, इंजीनियर, डॉक्टर से करवाया है।
 फिर भी आप कैसे कहते हैं के आप ब्राह्मण के ग़ुलाम नही हैं??
                                                     
 ब्राह्मणों की कहानी


  • जब भूकम्प आने वाला हो तो उनको पता नहीं होता ,


  • जब हुदहुद तूफान आने वाला हो तो पता नहीं होता


  • जब ट्रेन पलटने वाली या लड़ने  वाली हो तो पता नहीं होता,


  • जब नोट बदलने वाला हो तो पता नहीं होता,


  • जब अपने देश पर हमला होने वाला हो तो पता नहीं होता,


  • जब देश मे बंम बिस्फोट होने वाला हो तो पता नहीं होता

  • जब केदार नाथ बाढ़ मे बह जाने वाला हो तो पता नहीं होता,

  • जब भारत की राजधानी में किसी बस में लड़की का रेप होने वाला हो तो पता नहीं होता ,

  • जब देश मे आतंकवादी घूम रहे होते तो पता नहीं होता,

  • जब सीमा के सैनिकों का गला कटने वाला हो तो पता नही होता,

  • जब चारो धाम जाते समय यात्री बस खाई मे गिरने वाला हो तो पता नहीं होता,

  • जब कोई प्लेन लुप्त होने वाली हो तो पता नहीं होता,

  • जब बारिस होने पर बिजली कड़कने वाली हो और किसी के ऊपर बिजली गिरने वाली हो तो इन्हें पता नहीं होता।


इनको केवल वह पता होता जो सम्भव नहीं।

जैसे

  • किसी पर ग्रह नक्षत्र
  • -दोष ,पिछले जन्म का पाप,
  • मरने के बाद स्वर्ग दिलाना,
  • माता-पिता को मरने के बाद बैठाना,
  • आदि सभी अन्ध विश्वास
  • मनगढंत बातें।
  • जिनको पिछले जन्म की
  • और स्वर्ग की जानकारी हो; वे ये सब क्यों नहीं जानते ?


इसलिए नहीं जानते क्योंकि ये सब देखे जा सकते हैं,
हक़ीकत जाना जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !