Subscribers Live Count

नोटबंदी से हुई भीड़ से ज्यादा भीड़ नाम दान केंद्र पर

सतना ब्यूरो


जिला सतना मध्य प्रदेश में आज जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज की असीम कृपा से *सतना में नाम दान केंद्र* का शुभारंभ हुआ जिसमें शाम शाम 5:00 बजे तक *400 से ज्यादा* पुण्य आत्माओं ने संत रामपाल जी महाराज से नाम दान लिया एवं उनके सत्यमार्ग पर चलने का प्रण लिया एवं अभी भी नाम दान केंद्र पर नाम दान लेने वालों की बड़ी भारी कतार लगी हुई है जिसमें हजारों भक्तो ने उपस्थित होकर सत्संग का लाभ लिया जिसमें 
सतलोक एक्सप्रेस न्यूज

*मध्यप्रदेश के स्टेट कोऑर्डिनेटर विष्णु दास जी बैतूल* ने जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का आदेश सुनाया एवं सतना नाम दान केंद्र के शुभारंभ पर बेहद प्रसन्नता जाहिर की।


एवं सत्संग में उपस्थित संगत की इतनी बेहद कड़कड़ाती ठंड में सत्संग सुनने की प्रबल इच्छा को  उन्होंने बेहद

    सराहा। 
Image may contain: 7 people, crowd and outdoor
सतलोक एक्सप्रेस न्यूज


⚜नामदान केंद्र के शुभारंभ एवं दिव्य मौके पर रीवा संभाग के कोऑर्डिनेटर बहन उमा जी एवं भक्त लोकेश दास, सागर संभाग के कोऑर्डिनेटर राम विशाल दास जी, जबलपुर संभाग के घनश्याम दास जी,खरगोन जिला कोडिनेटर सचिन दास जी एवं मध्य प्रदेश स्टेट मीडिया प्रभारी भगत हेमंत दास जी ने उपस्थिति दर्ज कराई।
सतलोक एक्सप्रेस न्यूज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !