Subscribers Live Count

इन क्रिकेटरो की कोई इज्जत नही है


इन क्रिकेटरो की कोई इज्जत नही है..
=============================
Satlokexpressnews.blogspot.com
जब ये जीतते है तो दुनिया ताली बजाती है इनको मान सम्मान देती है जब ये हारते है तो गालियां देती है.. जूते चप्पल फैंक कर मारती है..
मेरे हिसाब से दोनो ही पागल है खेलने वाले भी देखने वाले भी.. ये अंग्रेज चले गये हिंदुस्तान के हाथ मे ये गील्ली डंडा(क्रिकेट) दे गये..
बताओ कमाल की बात है चौके छक्के कोली धोनी मारता है ताली हम लोग बजाते है. इनाम धोनी कोली को मिलता है ताली हम बजाते है. कार सचिन कोली को मिलती है ताली हम लोग बजाते है...
अरे यार मेरी समझ मे ये नही आता हमे क्या मिलता. ना जाने भारत टीम कितनी बार जीत चुकी है हार चुकी है क्या कोई मंहगाई कम हुई.. अगर भारत के जीतने से किसी गरीब को दो वक्त की रोटी मिल जाये.. तो हमभी देखने को तैयार है हम भी ताली बजाने को तैयार है.. टोटल टाइम वेस्ट.. फिल्मे क्रिकेट देखना मानव जीवन के अनमोल टाइम को बरबाद करना..


  1. प्रश्न- किसी ने मुझसे कहा यार क्रिकेट मैच जीतने से देश का नाम रोशन होता है???

उत्तर - अच्छा.. इसका मतलब जापान रूस की क्रिकेट टीम नही है उनका नाम रोशन नही है...
अगर हिंदुस्तान का इतना नाम रोशन है तो क्यो भीख मांगते हो जापान के सामने हमे बुलेट ट्रेन दे दो...
मुर्खो तुम लोगो ने बुलेट ट्रेन क्यो नही बनाई.. जापान वालो को भगवान ने दो दिमाग चार हाथ दिये है क्या ????
अरे जितना पैसा और टाइम हिंदुस्तान के लोग क्रिकेट मे बरबाद करते है अगर उतना ही पैसा और समय टक्नालोजी मे लगा दे तो वो बुलेट ट्रेन हिंदुस्तान मे बनकर खडी हो सकती है..
बकवास करते है सरस्वती पूजा हम करते है लेकिन जापान टक्नालोजी मे आगे है बेवकूफो जापान तूम लोगो की तरह गील्ली डंडा नही खेलता.. वो पैसे और समय की किमत समझता है..

रूस की कोई क्रिकेट टीम नही है उसका तो नाम रोशन नही होगा.. भारत का नाम रोशन है.. अमेरिका तक की भी हवा खराब कर देता है रूस.. Isis वालो ने रूस का विमान गिराया था इतने बम गिरा दिये रूस ने Isis वालो की कहानी समझ मे नही आई.. और पकिस्तान भारत के जवानो के सर काट ले जाता है भारत मे घूस कर मुंह पर थप्पड मार कर जाता है भारत से कुछ नही होता..
संतो भगतो को जेल मे डालकर भारत की सरकार शेर बनती है.. उनको देशद्रोही बताती है.. देशद्रोही तो खुल्लेआम घूम रहे है भारत मे जो टुकडा भारत का तोडते है झंडा पकिस्तान का हिलाते है..

जितने भी क्रिकेट खेलने वाली टीमे है उनका बेडाग्रक हुआ पडा है..

2018 के बाद सब फिल्मे और क्रिकेट बंद होगा
==================================
2018 तक इन क्रिकेटरो और फिल्मी स्टारो की आरती उतार लो.. 2018 के बाद ये सब बकवास बंद होगी..
दो वक्त की रोटी टाइम पर खाने को मिल रही है इसलिए उस भगवान की जगह धोनी कोली सलमान शाहरूख याद आ रहे है..
तिसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है 2017- 2018 मे जब तिसरा विश्व युद्ध फुल स्पीड पर होगा जब तुम्हे धोनी और कोली सलमान शाहरूख याद नही आयेगा केवल परमेश्वर याद आयेगा.. नास्त्रेदमस ने कहा है ये युद्ध इतना भंयकर होगा आज तक नही हुआ होगा.. जब अकाल पडेगा खाने को रोटी नही मिलेगी फिर याद करके दिखाना धोनी कोली सचिन को ये तुम्हारे घर मे खाने को दाने डाल देगे.. जब अकाल पडता है तो लोग नोट सोना चांदी नही खाते बल्की दो वक्त की रोटी मांगते है.. खाने को अन्न चाहिये और अन्न केवल वो परमात्मा ही देता है.. बेवकूफो परमेश्वर को भूल गये
कबीर - सुख मे सुमरण किया नही दुख मे करते याद
कह कबीर तास की कौन सुने फरियाद
सुख मे जो परमात्मा को लगन और श्रदा से जो याद करता है दुख मे उसकी ही मालिक सुनता है केवल दुख मे जो परमात्मा को याद करता है सुख मे मस्ती मारता है उसकी परमात्मा नही सुनता..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !