नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। रिलांयस जियो यूजर्स को एक बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई, जिसे सुनकर शायद जियो का इस्तेमाल कर रहे लोग परेशानी में आ सकती है। दरअसल रिलांयस जियो के वेलकम ऑफर के तहत देशभर में करोड़ों लोग जियो सिम का इस्तेमाल फ्री में कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक जियो यूजर उस समय हैरानी में पड़ गया जब उसके घर पर जियो का 27,000 रुपए से ज्यादा का बिल पहुंचा।
कोलकाता के रहने वाले युवक आयुनुद्दीन मोंदल 70xxxxx437 नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें ही जियो की ओर से एक 27,718 रुपए का बिल थमा दिया गया। इस तस्वीर में 27,718 रुपए को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
इस पर यूजर का कहना है कि दिंसबर के अंत तक बिल 28,818 रुपए का हो जाएगा। जिसका मतलब करीब 1,100 रुपए की पेनल्टी होगी। जो की बहुत ज्यादा है।
लेकिन आप सब जानते हैं कि जियो ने अपने वेलकम ऑफर के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड मैसेज और फ्री इंटरनेट जैसी सुविधा निशुल्क 31 दिंसबर तक दी है। जिसका मतलब है कि यह बिल एक दम झूठ है। यह सर्विस प्रोवाइडर की ओर से नहीं है। तो ऐसे में सभी जियो यूजर्स इस झूठे बिल के चलते परेशान न हो। इस मामले में फिलहाल रिलायंस जियो की ओर से कोई भी जानकारी नहीं आई है। यह बिल एक फेसबुक पेज पर देख गया था जो कि कोई ऑफिशियल नहीं था।